खेत में पानी पटाने के दौरान दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट एक युवक हुआ घायल।

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में खेत में पानी पटाने के दौरान दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट एक युवक हुआ घायल। घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा गांव में की बताई जा रही है घायल युवक की पहचान उमेश राय का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई

 

घायल मनीष कुमार ने बताया की शुक्रवार की देर शाम खेत में मिर्ची में पानी पटा रहे थे .जिस दौरान पड़ोसि पटाने नहीं दे रह थे .और देखते ही देखते मुझ पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला करने लगे जिससे मेरा हाथ चाकू से कट गया। जिसके वजह से मैं  गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया इलाज जारी है फिलहाल इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दे दी गई है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई  युवक के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि जो मारने वाला पड़ोसी है वह अपने आप को रंगबाज बताता है

Share This Article