CITY POST – कहने को तो बिहार में शराब बंद है लेकिन आय दिन शराब तस्करी हो रहा है व्यपारियो के द्वारा आय दिन देखने को मिलता है कभी शराब टमाटर के पेटियों के साथ मिलता है तो कभी फलो के साथ बिहार में शराबबंदी है. कल ही शराबबंदी कानून में संशोधन हुआ लेकिन शराब तस्करो का ना तो कानून का डर है नही पुलिस का बेख़ौफ़ होकर शराब तस्कर सप्लाई कर रहे है ऐसे जैसे खुद कानून से बड़े है ये सब देखने के बाद यही लग रहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून तो है . लेकिन सिर्फ कागजो में कल ही शराबबंदी पर सरकार ने संशोधन विधेयक पास किया है। जिसमें कानून में ढील दी गई है।इसके दूसरे दिन ही कैमूर जिले के मोहनिया-रामगढ़ पथ पर गुरुवार की सुबह शराब से भरी एक कार पलट गई। कार पलटी तो तस्कर भाग गए लेकिन जब बचाने आए ग्रामीणों की नजर शराब की बोतलों पर पड़ी तो लूट मच गई। इस लूट का
महिला-पुरुष और बच्चे सब मिलकर शराब लूटने में लग गए।
दरअसल, तस्कर कार से शराब लेकर यूपी से बिहार जा रहे थे। कार जैसे ही मोहनिया-रामगढ़ रोड पर पहुंची, अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे के बाद कार सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की नजर खाई में पलटी कार पर पड़ी तो लोग उसके नजदीक पहुंचे। जैसे ही कार के भीतर से शराब की गंध आने लगी स्थानीय ग्रामीणों ने कार की तलाशी लेनी शुरू कर दी। कार की डिक्की से शराब की बोतलें निकलने लगी। पल भर में ही यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती लोगों ने शराब लूट ली। दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीणों ने जब देखा कि कार शराब की पेटियों से भरी है तो लूटने के लिए भीड़ लग गई। महिला-पुरुष और अबोध बच्चे सब मिलकर शराब लूटने में लग गए।
चेकपोस्ट के रास्ते शराब की गाड़ी पार हो रही हैं।
गौरतलब है कि कैमूर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। शराब तस्करी को रोकने के लिए समेकित चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स पुलिस और उत्पाद विभाग की तैनाती की गई है। इसके बाद भी चेकपोस्ट के रास्ते शराब की गाड़ी पार हो रही हैं। मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कार पलटी है। हम लोग पहुंचे। गाड़ी को खाई से निकाल लिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।