औरंगाबाद में नक्सली मुठभेड़ जारी

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव :औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास जंगल में पुलिस और नक्सली  मुठभेड़ चल रही है.मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच गोलीबारी आज सुबह से हो रही है .मुठभेड़ में कोबरा बटालियन ,एसटीफ़ और जिला पुलिस इस मुठभेड़ में शामिल है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचरुखिया के पास नक्सली ठहरे हुए हैं. सूचना पर कोबरा 205, सीआरपीएफ 153, जिला बल और अभियान दल ने ईलाके की घेराबंदी कर दी .इस घेराबंदी के कुछ घंटे बाद ही दोनों तरफ से गोलीबारी शरू हो गई .गौरतलब है कि  शुक्रवार की शाम से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है .एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार अबतक 40 राउंड फायरिंग हो चुकी है लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.सर्च ऑपरेशन के दौरान एक रेगुलर राइफल ,नक्सली साहित्य, पिठ्ठु बैग, सोलर प्लेट, मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत कई आपत्तिजनक समान मिले हैं.

 

 

Share This Article