एक करोड़ की शराब नालन्दा पुलिस ने की बरामद, कंटेनर चालक गिरफ्तार…

City Post Live - Desk

बिहार में शराबबंदी होने के  बाद भी आए दिन बिहार में शराब बरामद किया जा रहा है खबर नालंदा से है  एक करोड़ की शराब  नालंदा  पुलिस ने बरामद, की  कंटेनर चालक  को  भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

एक करोड़ की शराब नालन्दा पुलिस ने की बरामद, कंटेनर चालक गिरफ्तार…

 

शराबबंदी पर पुलिस की सख्ती के बाद भी धंधेबाज नित्य नए तरीके का इस्तेमाल कर दूसरे राज्य से शराब ला रहे हैं। करायपरशुराय थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर को जब्त किया। मौके से चालक को पकड़ा गया। कंटेनर में 992 कार्टून अंग्रेजी शराब है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को मिले गुप्त सूचना के बाद रात्रि में वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान चन्दकुरा के समीप हिलसा की ओर जा रहे शराब लोड कंटेनर जब्त की गई। मौके से चालक को पकड़ लिया गया। चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाज़ों की पहचान के प्रयास में जुटी है। कंटेनर पर 26892 बोतल शराब लोड थी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article