City Post Live
NEWS 24x7

आरा रेलवे स्टेशन पर शूट आउट का विडियो आउट ,जल्द गिरफ्त में आयेगें शूटर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:आरा रेलवे स्टेशन पर  दो लोगों को शूट आउट करनेवाले अपराधियों की शूट आउट की तस्वीर देखकर आप दहल जायेगें.जी हाँ, दो निहत्थे व्यक्ति  की  अचानक 6 हथियारबंद लोग एकसाथ चारों तरफ से घेराबंदी करते हैं .निहत्थे स्तब्ध हैं और हाथ जोड़कर जीवन दान की उम्मीद कर रहे हैं .लेकिन यमराज कहाँ किसी पर दया करते हैं.यमराज बनकर आये ये 6 अपराधी  दनादन उसके सीने पर गोलियां दाग देते हैं. यह किसी एक्शन फिल्म का दृश्य नहीं है बल्कि रियल जिंदगी का सच है .बिहार के आरा रेलवे स्टेशन परिसर में दो  व्यक्ति को दिन दहाड़े उड़ा देनेवाले शूटरों की तस्वीर वहां की सीसीटीवी में कैद हो गई है.पुलिस इस विडियो के आधार पर उनकी खोज में जुट गई है .

ये घटना पिछले शुक्रवार की है. शुक्रवार देर रात हथियार बंद अपराधियों ने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि करीब 6 की संख्या में बदमाश पिस्टल हाथ में लिए हत्या कर पैदल ही भाग रहे हैं. मृतक हाकिम की पत्नी के बयान पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस इसे  पुरानी रंजिश की वजह बता रही है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी हाफिज मियां के बेटे हाकिम मियां और बिंद टोली निवासी दिनेश प्रसाद के बेटे पंकज रेलवे स्टेशन परिसर गए थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना में हाकिम मियां और पंकज की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि मृतकों में शामिल हाकिम का अपराधिक इतिहास रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.