- सिटीपोस्टलाईव :पुलिस की तमाम चुस्ती के वावजूद नशेडी शराब के सेवन से बाज नहीं आ रहे.आज शराबबंदी के दो साल पुरे होने पर शराबबंदी के सफल कार्यान्वयन पर राज्य सरकार कार्यक्रम मन रही थी उधर पटना के होटल गली में जाम छलक रहा था.पटना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर होटल गली में स्थित शुभ सार्थक होटल में छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे 4 छात्रों को धर दबोचा.
पुलिस जब होटल के कमरा नंबर बी 4 और बी 6 में जा धमकी तो देखा कि वहां शराब पार्टी चल रही है.पुलिस ने शराब की बोतलें बरामद कर ली है और शराब पार्टी कर रहे चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.पकडे गए सभी सिवान जिले के हैं.गौरतलब है कि शराबबंदी के दो साल पुरे होने के उपलक्ष्य में पटना पुलिस पटना के होटलों में छापेमारी कर रही थी .