सिटीपोस्टलाईव:सावधान ! एक भिखारी भी एक बड़ा अपराधी हो सकता है.अगर आपको विश्वास नहीं तो नवादा जिले की एक घटना आपकी आँख खोल देगी .बिहार के नवादा जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक युवक भिखारी बनकर भीख मांगते हुए पकड़ा गया.लोगों की दया का पत्र बन्ने के लिए उस युवक ने अपने पैर में कपड़ा और प्लास्टिक बंधा था. फटा शर्ट, पैकेट में प्लास्टिक का एक गिलास, दोनों हाथों में टुटा हुआ चप्पल और उसी के सहारे रेंगता यह लड़का एक शातिर अपराधी निकला .एक पुलिस के अधिकारी के अनुसार शहर में कुछ दिनों से लूट की घटनाएं बढ़ गई थी. ये अपराधी इतने शातिर थे कि इनके बारे में कुछ भी नहीं चल पाता था.लेकिन शनिवार को जब यह युवक भीख मांग रहा था संदेह के घेरे में आ गया . युवक से जब पुछ्ताछ शुरू ही वह आनाकानी करने लगा .बातचीत से पहले कराह रहा यह शातिर पूछताछ के दौरान अचानक सख्त हो गया .कई लोग जमा हो गए उसकी आवाज सुनकर .जब किसी ने उसके पैर से बंधा पॉलिथिन खोला तो यह देखकर लोगों की आँखें आंखें खुली की खुली रह गई कि युवक का पैर बिल्कुल सही सलामत है.
जब लोगों ने पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो वह गिड़गिड़ाने लगा,रोते हुए कहने लगा कि उसके घर की हालत बहुत खराब है इसलिए ऐसा कर रहा था.इतना ही नहीं गलती से वह यह भी बोल गया कि पिछले कई दिनों से उसने कोई छिनतई नहीं की है. महिलाओं और लड़कियों से सामान छीनकर फरार हो जाने की घटनाओं से परेशान लोग समझ गए कि यह भिखारी नहीं बल्कि एक अपराधी है और पुलिस को खबर कर दी .लेकिन जबतक पुलिस आती वह लंगड़ा ,लुल्हा होने का नाटक कर रहा अपराधी फरार हो गया.पुलिस ने जब उस युवक की तस्वीर को लेकर पड़ताल शुरू किया तो पता चला कि वह एक लूट कांड का मास्टरमाइंड था.