सिटीपोस्टलाईव : बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.आये दिन गैंगरेप की घटनाएँ हो रही हैं.पिछले एक सप्ताह में पटना जिले में तीन दिल दहला देनेवाली गैंग रेप की घटनाएं हो चुकी हैं.अपराधी पकडे भी जा रहे हैं लेकिन घटनाएं थम नहीं रही हैं.पटना बाईपास थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ रेप किये जाने का माला सामने आया है.अपराधी गावं का ही युवक है.खबर के अनुसार सोमवार की शाम 16 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.लड़की ने जब चीखने चिलाने की कोशिश की तो उसे मारा -पीटा और मुंह में कपडा ठूंस दिया . गरमिनों ने आरोपी युवक को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की . पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस साक्ष्य जमा कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता के मां-बाप नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर बने सख्त कानून के तहत आरोपित को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.