सिटीपोस्टलाईव: बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही में बुधवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई. पांचों बच्चियाँ भैंस चराने के लिए घर से निकली तो नहाने के लिए तालाब में चली गईं. नहाने के क्रम में बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. घटना के वक्त तालाब पर गांव का कोई और आदमी मौजूद नहीं था, जिससे इस घटना की किसी को सूचना नहीं मिली.
कुछ देर बाद भैंस अपने आप गांव लौट गईं, लेकिन बच्चियां जब नहीं वापस आयीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. बच्चियों के कपड़े तालाब के किनारे पर मिले तो तालाब में खोजबीन की गई .एक के बाद एक पांच बच्चियों के शव मिल गए. एक साथ पांच बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसर गया. परिजन बच्चियों को पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Comments are closed.