सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में बेटे की चाहत में एक पति हैवान बन गया और उसने पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। मामला सुपौल जिले केे पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण वार्ड 8 का है। जहां मृतका शमीना के भाई खुदाबख्श के फर्द बयान पर बहन के ससुराल पक्ष के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हांलाकि आरोपित पति घटना के वक्त से फरार चल रहा है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत नामजद ससुर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक मृतका समीना को दो बेटियां प्राप्त है। इस कारण उसके पति मो. कबीर आलम नाखुश रहा करता था। कई बार इसे लेकर पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होती रहती थी। लेकिन बेटे की चाहत में समीना के पति हैवानियत पर उतर आए और उसकी निर्मम हत्या कर दी। गौरतलब है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति संकल्पित है। लेकिन सरकार के इस स्लोगन के उलट आज भी समाज के अंदर कबीर आलम जैसे कुछ लोगों की सोच बेटियों के प्रति ठीक नहीं है। बहरहाल इस तरह के कृत्य को अंजाम कर ऐसे लोग समाज को शर्मसार कर रहे है।
Comments are closed.