सिटीपोस्टलाईव : कोटा के विज्ञान नगर के एक लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बिहारी छात्र ऋषभ कुमार के द्वारा आत्म-हत्या किये जाने की खबर है. बेगूसराय जिले का रहनेवाला छात्र ऋषभ कुमार ने बुधवार शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.उसके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं और अब जीना नहीं चाहता.इसलिए दूसरी दुनिया में जा रहा हूं.
ऋषभ लॉज के एक रूम में अकेले रहता था.हर रोज की तरह जब वह बुधवार को दोस्तों के साथ खाना खाने पास के मेस में नहीं पहुंचा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई. ऋषभ का दोस्त रौनक उसे बुलाने उसके कमरे में गया तो दरवाजा बंद था.काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी जब नहीं खुला तब सभी छात्र पहुंचे और किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ दिया. अंदर पंखे से ऋषभ की लाश लटकते देख सबके होश उड़ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया तो कमरे से ही एक सुसाइड नोट भी मिला.लॉज के केयरटेकर दयानंद के अनुसार ऋषभ 15 दिन पहले ही अपने घर से लौटा था और बिलकुल ठीक था.किसी को कभी नहीं लगा कि वह तनाव में है और ऐसा कदम उठा सकता है. पुलिस ने ऋषभ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.