बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कामगारों व विद्यार्थियों को लेकर बोकारो पहुंची

City Post Live

बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कामगारों व विद्यार्थियों को लेकर बोकारो पहुंची

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लगभग सभी जिलों के  1470 कामगारों और विद्यार्थियों को लेकर सुबह 8ः45 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची । इसके बाद एक और ट्रेन श्रमिकों को लेकर कोयम्बटूर से बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंची। प्लेटफॉर्म पर रुकते  यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लॉक डाउन की लंबी अवधि में बेंगलुरू में फंसे कामगार और विद्यार्थियों ने बोकारो पहुंचने पर केन्द्र और सरकार का आभार जताया।

जैसे ही स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टेशन पर रुकी, सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उनका मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया उन्हें फूड पैकेट दिए गए। इसके बाद उनके जिले की बसों में उन्हें बैठा कर उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया। जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने-अपने घर भेजने के लिए 60 बसें का इंतजाम किया गया था। बेंगलुरु से बोकारो पहुंचे लोगों में गढ़वा के 181, पलामू के 201, लातेहार के 52, चतरा के 46, हजारीबाग के 63, कोडरमा के 11, गिरिडीह के 46,  रामगढ़ के 39 बोकारो के 175, धनबाद के 39, गुमला के 06, लोहरदगा के 01,  सिमडेगा के 00, रांची के 75, खूंटी के 02, पश्चिमी सिंहभूम के 79, सरायकेला-खरसावां के 36, पूर्वी सिंहभूम के 39, जामताड़ा के 08, देवघर के 75,  दुमका के 76,  गोड्डा के 190, साहेबगंज के 24 एवं पाकुड़ के 06 यात्री शामिल है। सभी मजदूरों को मेडिकल टीम के द्वारा स्कैनिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए काम करते हुए उनके जिले में जिले के बसों में बैठा कर भेजा गया।

Share This Article