सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत 53 पंचायतों के 94 गांवो में बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत 415.8 एकड़ में काम के प्लान की स्वीकृति दी गई है। 94 गांवों के 558 लाभुकों के लिए 486 योजनाओं में से 473 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में 329.29 एकड़ में बागवानी हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 11 जून तक 29779 गढ़े खोदे जा चुके है। जिसमे लोहरदगा में 119 लाभुकों के जमीन पर 9417 ,किस्को के 79 लाभुकों के जमीन पर 6025,सेन्हा के 55 लाभुकों के जमीन पर 4070, कुडू के 179 लाभुकों के जमीन पर 6875,पेशरार के 21 लाभुकों के जमीन पर 155, कैरो के 48 लाभुकों के जमीन पर 1792, तथा भंडरा के 57 लाभुकों के जमीन पर 1445 गढ़े खोदे जा चुके हैं।
लोहरदगा जिला में बिरसा हरित योजना के तहत काम शुरू
आगे कार्य प्रगति पर है। अधिक से अधिक लोगो को रोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है।प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराकर काम देना है।इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। जिले में चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित कार्यों से वर्तमान में रोजगार के साथ भविष्य में लाभुकों के आय में बढ़ोतरी की संभावना है। जिले के 558 लाभुकों को तीन वर्षों के बाद बागवानी से अपनी आय बढाने में आसानी हो सकती है। भविष्य में लोगो के आय में बढ़ोतरी के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होगा। वही जिले में नीलाम्बर पीताम्बर जल संचयन योजना का भी कार्य प्रारंभ है जससे भूगर्भ जल स्तर में बढ़ोतरी के साथ वर्षा जल संचयन से सिंचाई की सुविधा में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है। साथ ही जल संचय की क्षमता बढ़ेगी ,जिससे वर्षा जल का सिंचाई में प्रयोग किया जा सकेगा।