सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार अपने स्तर से हर तरह की सुविधा कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए एक नए मुहिम शुरुआत की है. पटना के कई अस्पतालों ने मुकेश सहनी कोरोना पीड़ितों के लिए खाना वितरण करा रहे हैं.
वहीं, इस संबंध में मुकेश सहनी के फूड वॉरियर का कहना है कि, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के निर्देश पर विकासशील इंसान पार्टी अपने फंड से कोरोना पीड़ितों के लिए खाना मुहैया करा रही है. जिसमें शाकाहारी से लेकर मांसाहारी भोजन की व्यवस्था है. खासकर मुकेश सहनी कोरोना पीड़ितों के लिए मछली चावल की भी व्यवस्था कर रहे हैं. आज से पटना के हर अस्पताल में मुकेश सहनी खाना वितरण कर आएंगे.
बता दें कि, कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. साथ ही मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं सरकार के तरफ से संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. साथी ही संक्रमितों को किसी तरह की परेशानी ना उसके लिए भी सरकार प्रयासरत है.
Comments are closed.