छावनी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज हुआ शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन एवं छावनी परिषद द्वारा छावनी अस्पताल में बेहद कम समय में 30 ऑक्सीजन बेड का कोविड अस्पताल बुधवार से शुरू किया गया है।
वैसे कोरोना मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है वे अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों के उपचार हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने छावनी परिषद एवं जिला प्रशासन की टीम को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।