सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कोरोना मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं.पटना डीएम कुमार रवि की पहल पर पटना के 30 अस्पताल कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए तैयार हो चुके हैं.अब पटना में प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किाय जाएगा. पटना के पारस अस्पताल और रूबन मेमोरियल अस्पताल में फिलहाल कोविड 19 के मरीजों को भर्ती किया जायेगा.
निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज को लेकर सिविल सर्जन पटना ने इन दोनों अस्पतालों को रविवार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अपने यहां के कम से कम 25 बेड को कोविड 19 मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. अपने यहां कोविड 19 का इलाज शुरू कर दें.ये अस्पताल अपने यहां पूर्व से निर्धारित फीस पर ही मरीजों का इलाज करेंगे. पत्र के बाद माना जा रहा है कि सोमवार से मंगलवार तक यहां कोविड 19 मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा. यहां इलाज शुरू होने से निजी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज कराने के इच्छुक मरीजों को राहत मिलेगी.
पटना डीएम के अनुसार आनेवाले दिनों में पटना के और भी कई निजी अस्पतालों में कोरोना का ईलाज शुरू हो जाएगा.गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा था.बड़े बड़े लोगों को पटना एम्स और NMCH में जगह नहीं मिल रहा है.हर रोज डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है.
Comments are closed.