सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Corona) का संक्रमण एक बार फिर से बहुत तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार की राजधानी पटना अभी सबसे खतरनाक शहर बन गया है.पटना ‘कैपिटल ऑफ कोरोना’ बन गया है.पिछले 24 घंटे में बिहार में 259 नए कोरोना (Corona Cases Of Bihar) के मरीज मिले हैं. अब आंकड़ा बढ़कर 1579 तक जा पहुंच गया है. अकेले राजधानी पटना में कुल 641 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पटना में 97 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पिछले 72 घंटे में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. अकेले पटना में पिछले 10 दिनों में 641 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं तो वहीं शेखपुरा में 10 दिनों में महज 1 संक्रमित ही मिला है. इसके अलावा शिवहर में 2, जमुई में 3, खगड़िया, मधेपुरा और लखीसराय में 10 दिनों में क्रमशः 5, 6 और 7 कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं. पटना के बाद भागलपुर दूसरा सबसे खतरनाक शहर बनने लगा है. भागलपुर में पिछले 10 दिनों में 104 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके बाद अररिया में 85 और जहानाबाद में 83 नए संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पटना शहर पर कोरोना का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है. वहीं, आंकड़े ये भी बता रहे हैं कि पटना के ग्रामीण इलाके अब भी ज्यादा सुरक्षित हैं. पिछले 10 दिनों में पटना में कुल 626 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें शहरी इलाकों में 524 एक्टिव केस सामने आए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में महज 102 संक्रमित ही मिले हैं. फुलवारीशरीफ में 38 तो दानापुर में पिछले 10 दिनों 26 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार दूसरे प्रदेशों से होली के मौके पर जो लोग पिछले कुछ दिनों में बिहार पहुंचे हैं उनमें अधिकांश लोग पटना या तो एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर पटना बस अड्डे से होकर ही दूसरे जिलों तक पहुंचे हैं. पटना शहर सबसे ज्यादा खतरनाक जोन में इसलिए भी है कि इनकी कोरोना की जांच पटना में ही कराई जाती है.