सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: टीएमएच में इलाज तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सोमवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाओं को सांस की शिकायत थी। 82 वर्षीय कदमा की महिला को सांस की शिकायत के बाद 19जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना जांच की गई। जांच में शनिवार को ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।वहीं सोनारी की रहने वाली दूसरी 61वर्षीय महिला को भी सांस की शिकायत थी।
निमोनिया की शिकायत पर 18 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था।जहां जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। वहीं मानगो की रहने वाली 60वर्षीय तीसरी महिला को भी सांस की शिकायत पर 11जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह महिला किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थी। आज इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से उक्त जानकारी दी गई। इसके साथ ही टीएमएच में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जमशेदपुर की 10वीं मौत है।