पाकुड़ में दस नए पाॅजिटिव मरीजों के साथ ही कुल सक्रिय मामले हुए 93
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार हर दिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को भी जिले में दस कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की। साथ ही कहा कि इन नए मरीजों को मिलाकर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को कोविड –19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा तथा एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़ में भर्ती कराया गया है।
साथ ही बताया कि नए मिले मरीजों में से नौ पुरुष और एक महिला है। इनमें बीजीआर कोल माइंस अमड़ापाड़ा से आठ, हिरणपुर प्रखंड से एक एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड से एक पॉजिटिव (महिला) शामिल हैं। इन सभी की उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच है।मिले नए दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 93 है।