पटना में शब्जी-फल मंडी के खुलने का बदल गया है टाइमिंग,जानिये क्या है गाईडलाईन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :6 सितम्बर तक बिहार में जारी रहनेवाले लॉकडाउन का गाईडलाईन सामने आ गया है. लॉकडाउन लागू होने के बाद अब पटना में दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी. सब्जी मंडी और फल मंडी की खुलने और बंद होने का समय अलग रहेगा. अब सब्जी और फल मंडी सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम में 3 बजे से 7 बजे तक खुली रहेंगी.

कोरोना का बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपने आसपास की दुकानों से सामानों की खरीददारी करने की अपीलकी है. बिना काम के बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है. पटना में ज्यादातर दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन शॉपिंग मॉल की दुकानों पर अभी भी पाबंदी जारी रहेगी. रेस्टोरेंट,होटल और ढाबा खोलने की इजाजत  दी गई है लेकिन वहां बैठकर खाने पर पाबंदी जारी रहेगी.होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी.

6 सितंबर तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू  रहेगा. इस दौरान लोगों के घर से निकलने पर मनाही होगी. प्रशासन की और से आदेश है कि इस दौरान बाजार में पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा. अनिवार्य सेवा से जुड़े लोगों को छूट दी गई है.

TAGGED:
Share This Article