कोडरमा जंक्शन के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, राहत वैन पहुंचा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा जंक्शन के पास बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। मालगाड़ी के गार्ड बोगी का पहिया पटरी से उतर गया और मालगाड़ी वहीं रुक गई। हादसा लूप लाइन में हुआ, ऐसे में रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन जारी है। यों भी लॉक डाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बहुत कम हो रहा है। मालगाड़ी के अलावा स्पेशल यात्री ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। इधर मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर जाने के बाद गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत वैन कोडरमा पहुंचा। रेलवे पदाधिकारी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे और लगभग चार घंटे बाद इसे ठीक किया गया। फिलहाल गार्ड बोगी से मालगाड़ी के अन्य डिब्बे अलग कर लिये गये हैं। स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह 3:30 बजे इंजन जोड़ने के दौरान पहिया पटरी से उतर गया। राहत वैन के पहुंचने के बाद इसे ठीक किया गया।

 

Share This Article