कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे डोज की अवधि बढ़ी, तीन महीने बाद लगेगा दूसरा डोज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे डोज की अवधि अब बढ़ा दी गई है। पहले यह 28 दिन पर लगाई जा रही थी। इसके बाद इसकी अवधि 40 से 45 दिन के बीच की गई। अब सरकार के नए नियम के अनुसार कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 3 महीने बाद लगेगा।
डीसी संदीप सिंह ने रविवार को सरकार के इस नियम के आधार पर एक सूचना जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले कोविशिल्ड के दूसरे डोज की अवधि में विस्तार किया गया है। जिसके उपरांत अब जिन व्यक्तियों ने कोविशिल्ड का पहला डोज लिया है, वे पहले डोज की तिथि से 12वें से 16वें हफ्ते तक टीके के दूसरे दोज को ले सकेंगे।
Share This Article