कोरोना से जंग में देश को मिला दो हथियार, कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिली मंजूरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना महामारी के कारण कई महीनों तक लोगों को घरों में बंद रहना पड़ा. इतना ही नहीं इस बीमारी में हजरों लोगों की जान चली गई. लेकिन अब कोरोना से लड़ाई के लिए देश को दो हथियार मिल गया है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपात काल में इस्तेमाल करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. जिन कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है उसमें ऑक्सफोर्ड की कोविडशील्ड और भारत की कोवैक्सीन शामिल है. ऑक्सफोर्ड की कोविडशील्ड ट्रायल में 70 फीसदी सुरक्षित साबित हुई है. वहीं भारत की कोवैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं और इसके रखरखाव में भी कोई झंझट ना होने की बात कही गई थी.

कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. डीसीजीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत में दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई ‘कोविशील्ड’ और भारत बॉयोटेक की ‘को- वैक्सीन’ शामिल है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है।

इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं! यह हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है। एक आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करना इसके मूल में है। DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत को बधाई। हमारे सभी मेहनती वैज्ञानिकों और अविष्कारकों को बधाई।’

जाहिर है कोरोना वायरस से अबतक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं, हजारों लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. अब जब कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है तो जल्द ही इसका लाभ देश को मिलेगा. आपको बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने की बात पहले ही की जा चुकी है. इतना ही नहीं यह हर देशवासियों के लिए मुफ्त होगा.

Share This Article