सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार बेलगाम होती जा रही है.हर रोज हजारों नए मरीज सामने आ रहे हैं.किसी भी नए मरीज को सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है.जांच में कोरोना पॉजिटिव आनेवाले लोगों को होम क्वारंटाइन में भेंजा जा रहा है.जो लोग सरकारी अस्पतालों में जगह पा चुके हैं वो भी ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं.सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टर ईलाज नहीं कर रहे हैं.ईलाज के अभाव में हर रोज दस दस लोगों की मौतें अस्पतालों में हो रही है.एक तस्वीर आई है बेतिया के MJK अस्पताल से.इस विडियो को खुद एक कोरोना पोसित्वे मरीज ने बनाया है जो खुद अस्पताल में भर्ती है.
यह मरीज होली मिशन स्कूल के प्राचार्य बताये जा रहे हैं.बीमार होने के बाद इन्होने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये MJK अस्पताल में भर्ती हुए थे.अस्पताल तो पहुँच गए.इन्हें बेड भी मिल गया लेकिन दो दिनों तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया.इंजेक्शन लगाने को कोई नर्स तैयार नहीं थी.थक हारकर उन्होंने अपने मोबाइल से एक विडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया और मदद मांगी.लेकिन अब वो मदद के लिए बचे नहीं हैं.उनकी मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि लगातार अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के ईलाज में कोताही की ख़बरें आ रही हैं.डॉक्टर और नर्स खुद इतने आतंकित हैं कि वो कोरोना मरीज के पास जाने को तैयार नहीं हैं.उचित देखभाल की बात तो दूर उन्हें जरुरी ईलाज भी नहीं मिल पा रहा है.ये विडियो देखने के लिए यू ट्यूब चैनल CITY POST LIVE पर जा सकते हैं.