सिटी पोस्ट लाइव :लॉकडाउन (Lockdown) में करीब 78 दिनों की बंदी के बाद सोमवार से पटना समेत बिहार की सारी मस्जिदें, दरगाह, इमामबाड़े व मजार खुल जाएंगे. हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाली मस्जिदें पहले की तरह ही बंद रहेंगी. अनलॉक 1 (Unlock 1.0) को लेकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से नमाज अदा करने, मजार, इमामबाड़े, दरगाह व कर्बला आदि में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा. मस्जिद में चटाई या कालीन पर नमाज नहीं होगी. बल्कि फर्श पर नमाज होगी. अगर कोई अपना जानमाज लेकर आएंगे तो वे उस पर नमाज पढ़ सकते हैं.
बिहार स्टेट सुन्नी व शिया वक्फ बोर्ड ने पटना समेत पूरे बिहार के करीब 1600 मस्जिदों-इमामबाड़ों –मजारों-दरगाहों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. बिहार की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद पटना जंक्शन समेत सभी मस्जिदों को रविवार को सेनेटाइज किया गया. हरेक मस्जिद में एक मीटर की दूरी पर नमाजी पाँचों वक्त की नमाज अदा करेंगे. जुमा में होनेवाली वाली नमाज को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है कि उस दिन किस तरह नमाज होगी.. जामा मस्जिद पटना जंक्शन अजान हाेने के 15 मिनट पहले खुलेगी.
जामा मस्जिद पटना जंक्शन प्रबंधन कमेटी के सदर फैसल इमाम ने बताया कि अजान होने से 15 मिनट पहले मस्जिद के दोनों गेट खुल जाएंगे और नमाज के 15 मिनट बाद मस्जिद बंद हो जाएगी. सबको मास्क पहनकर आना जरूरी होगा.चेहेरे को ढंके रहना होगा. मस्जिद में एक मीटर की दूरी पर नमाज होगी. एक सफ में 25 की बजाय 8-10 लोग ही रहेंगे. जो नए लोग नमाज पढ़ने आएंगे उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी.नमाजियों को गेट पर हैंडवाश करना होगा. हर नमाज के बाद वजू और पेशाबखाना का सेनेटाइजेशन होगा.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधीन ये अहम मस्जिदें हैं-1. जामा मस्जिद, पटना जंक्शन 2. कोतवाली मस्जिद 3. हाईकोर्ट मस्जिद और हाईकोर्ट मजार 4. दरियापुर मस्जिद 5. मुरादपुर मस्जिद.ये अहम मस्जिदें है शिया वक्फ बोर्ड के अधीन-1. पत्थर की मस्जिद 2. गुलजारबाग वक्फ स्टेट मस्जिद 3 गोलाक्पुर मस्जिद 4,मुरादपुर स्थित शिया मस्जिद.