राजस्थान से 1200 छात्रों-कामगारों को लेकर आज दानापुर पहुंचेगी विशेष ट्रेन.

City Post Live

राजस्थान से 1200 छात्रों-कामगारों को लेकर आज दानापुर पहुंचेगी विशेष ट्रेन.

सिटी पोस्ट लाइव :दूसरे  राज्यों में फंसे प्रावासी मजदूरों-छात्रों को बिहार लाने का काम शुरू हो चूका है. शुक्रवार की रात 12 बजे नार्थ-वेस्‍ट रेलवे से पहली ट्रेन मजदूरों को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) से बिहार के लिए रवाना हो चुकी है.यह ट्रेन आज शनिवार को सुबह 12 बजे दानापुर स्टेशन पहुँच रही है. इस ट्रेन से करीब 1200 मजदूर-छात्र बिहार लाए जाए रहे हैं. जयपुर में  रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की गई उसके बाद उन्हे बोगी में बिठाया गया. ये सभी वो मजदूर थे, जिन्‍होंने सरकार की हेल्पलाइन नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. बसों को सेनेटाइज किया और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बसों में बिठाया गया.

सीपीआरओ पूर्व-मध्य रेल राजेश कुमार के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच हैं, जिसमें 18 स्लीपर क्लास हैं, जबकि 4 सेकंड क्लास कोच. वहीं दो गार्ड बोगी हैं. सीपीआरओ के मुताबिक ट्रेन जयपुर से चलकर सीधे बिहार के दानापुर स्टेशन रुकेगी. हालांकि इससे पहले ये पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रुकेगी जहां उसमें सवार यात्रियों को भोजन व पानी की व्यवस्था है.गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे  लॉकडाउन बिहार के हजारों कामगार और छात्र राजस्थान सहित कई प्रांत में फंसे हुए हैं. बिहार में इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है.

Share This Article