इटकी के सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन की ओर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में कांके के आयुष्मान नर्सिंग होम के बाद इटकी के सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपायुक्त ने रविवार को अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर रातू रोड रांची के रहने वाले शैलेंद्र कुमार साहू ने इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली करने का आरोप लगाया है। शैलेंद्र साहू कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 जांच में सही पाए गए आरोप
शिकायत मिलने पर उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर अंचल अधिकारी हेहल और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सव्यसाची मंडल ने शिकायत के मद्देनजर स्थल पर उपस्थित होकर विभिन्न आयामों के तहत जांच की । जिसमें सरकार के स्तर से कोविड-19 के इलाज के लिए निर्गत दर से 24,000 अधिक भुगतान करवाने की बात सामने आई।
 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश, नहीं तो कार्रवाई
अस्पताल प्रबंधन के इस कृत्य से आमजनों को भारी मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, साथ ही जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि क्यों ना डीएम 2005 और सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए और संस्थान का अनुबंध रद्द करने की अनुशंसा की जाए।
Share This Article