सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर राज्य के सभी एसएसपी और एसपी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हो गए हैं। लोगों में संक्रमण ना फैले इसे लेकर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि जो भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले वह बिना मास्क के बाहर ना निकले बिना मास्क के के बाहर निकले पर उन पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। राज्य के सभी एसएसपी और एसपी सड़कों पर उतर कर अभियान चला रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी एमवी राव की ओर से सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को आदेश के बाद कोरोना वायरस को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और थानेदार ने बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और बिना मास्क के वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है। कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है। अभियान के दौरान कई वाहनों को जब्त भी किया गया है।
मालूम हो कि डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी तथा सभी वाहनी के कमांडेंट के साथ 8 जून को समीक्षा बैठक की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में सभी रेंज के डीआईजी भी शामिल थे। डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाने का निर्देश दिया था। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया था।