मंगोलिया संसद के शिष्टमंडल का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने किया क्वारंटाइन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्य शिष्टमंडल गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के क्रम में बोध गया पहुंचे थे. जहां वे दिल्ली से इंडिगो विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उनके शिष्टमंडल में रहे 1 सुरक्षाकर्मी का फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर छूट गया. जो गुरुवार को ही दूसरी फ्लाईट से दिल्ली से पटना एयरपोर्ट आया और वही सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचा था. जब बोधगया पहुंचने पर उसकी रैपिड जांच की गई उसकी रिपोर्ट में इंक्यूसीव आया. यानी कि ना ही नेगेटिव और ना ही पॉजिटिव, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे क्वारंटाइन कर दिया.

वही कल शुक्रवार को rt-pcr जांच कराई गई जिसके बाद उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. राहत वाली बात है कि इसमें सभी शिष्टमंडल से इनका संपर्क नहीं हुआ है. इस तरह से वे लोग सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रख गया है, हालांकि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जांच भी कराई जाएगी।

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जो सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव आया है वह शिष्टमंडल के साथ मे नही था, वह दूसरे फ्लाइट से पटना पहुंचे थे और उसके बाद बोधगया, शिष्टमंडल से मिलने के पहले जांच कराई गई जिसमें वह कोरोना पोजिटिव आये है,इलाज के लिए मगध मेडिकल आइसोलेट किया गया है, सभी शिष्टमंडल पूरी तरह से सुरक्षित है, वही जो लोग सुरक्षाकर्मी के संपर्क में आए हैं उसका भी जांच कराई गई है.

सभी का निगेटिव आया है, वहीं जरूरत पड़ने पर ओमीक्रोन जांच के लिए स्वास्थ विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम को सूचित किया गया है। हालांकि अब जांच का विषय है कि दिल्ली से पहले सुरक्षाकर्मी मंगोलियाई शिष्टमंडल के साथ में थे या नहीं और अगर थे तो वह सुरक्षाकर्मी किनके किनके साथ मिले होंगे, बताया यह भी जा रहा है कि बोधगया आने से पूर्व शिष्टमंडल वैकैया नायडू से भी मुलाकात किए थे।

Share This Article