आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख देने का किया एलान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना से सरकारी हो या निजी अस्पताल हर तरफ इलाज के लिए हाहाकार मचा है. नीतीश सरकार के सारे दावे बेकार साबित हो रहे हैं.इस संकट की घड़ी में कई ऐसे कोरोना योद्धा सामने आये हैं  जो अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों को मदद पहुंचा रहे हैं.तेजस्वी यादव की पार्टी के वैशाली से  महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश रौशन ने कोरोना से इस लड़ाई में 50 लाख रूपए देने का एलान किया है.

आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने वैशाली डीएम उदिता सिंह को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन सिलिंडर-50, वेंटिलेटर मशीन-2, आईसीयू बेड-25, एंबुलेंस- 1 और पल्स ऑक्सीमीटर- 25 खरीदने के लिए 50 लाख रूपये जिला प्रशासन को देने का एलान किया है.Rjd विधायक के इस दरियादिली की चर्चा हर तरफ हो रही है.गौरतलब है कि बिहार में ऐसे पैसे वाले मंत्रियों-विधायकों की कमी नहीं है लेकिन संकट की इस घड़ी में आगे आनेवाले गिने चुने ही हैं.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने पुरे देश में तबाही मचा दी है.बिहार में हालात बेहद खराब हैं.सरकारी हो या निजी अस्पताल, कहीं भी बेड खाली नहीं हैं.अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है.बड़े बड़े लोगों को अस्पतालों में दाखिला नहीं मिल्पा रहा है.पूर्व शिक्षा मंत्री मेवा लाल का भी कोरोना से निधन हो चूका है. कोरोना की दूसरी लहर से भी बिहार में रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12604 नए मामले दर्ज किये गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किये जा रहे हैं. पटना में 1837 नए मामले दर्ज किये गए हैं.

Share This Article