मेडिका हॉस्पिटल में भर्त्ती 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर 463

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़़कर 463 हो गयी है। आज जिन चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, वे सभी रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्त्ती थे। बताया गया है कि इनमें से एक 45वर्षीय मरीज का पूर्व में ही पथरी का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन फिर पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे मेडिका में भर्त्ती कराया गया। जहां कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्त्ती कराया गया है। इसके अलावा तीन अन्य मरीजों को भी कोविड-19 वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है।

Share This Article