पटना के 25 जगहों पर शुरू हो गया है रैपिड एंटीजन टेस्ट, देखिए पूरी लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में 25 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया गया है. अब लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए अस्पतालों का चक्कर नहीं लगना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार  पटना जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारम्भ किया गया है. लोगों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल समीक्षा बैठक के दौरान 20 हजार सैम्पल की जांच का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया है.

पटना के शहरी पीएचसी और कई हॉस्पिटल में यह टेस्ट शुरू हो चूका है. पीएचसी आलमगंज, गर्दनीबाग हॉस्पिटल,पोस्टल पार्क, चांदपुर बेला, बड़ी पहाड़ी, कंकड़बाग, मारूफगंज, रूकनपुरा, संदलपुर, राजवंशीनगर हड्डी हॉस्पिटल, समेत 25 जगहों पर टेस्ट शुरू हो गई है. लोगों से अपील की गई है कि बिना वजह टेस्ट सेंटर पर जाकर भीड़ न लगाए. जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावे बुजुर्ग और लाचार लोगों के लिए 5 मोबाइल वैन को भी तैनात किया गया. गौरतलब है कि राजधानी पटना में कोरोना टेस्ट के लिए कराने के लिए लोगों को अस्पतालों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे.मंगल पाण्डेय का कहना है कि अभी हर रोज दस हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है और बहुत जल्द इसे बढ़ाकर बीस हजार कर दिया जाएगा.

Share This Article