सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करा रही पुलिस 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सख्ती बरती जा रही है। राजधानी के चौक चौराहे पर पुलिसकर्मियों की ओर से बिना ई-पास के लोगों को वापस लौटा दिया जा रहा। वहीं, सरकार की ओर से लागू किए गए कड़ाई को अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर भी पालन करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए झारखंड में 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (मिनी लॉकडाउन) लगाया गया है। इस दौरान बिना ई-पास के कोई भी व्यक्ति वाहन के साथ जिले में एक जगह से दूसरी जगह नहीं आ- जा सकता है। राजधानी में कई लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ई-पास बनवा लिया। लेकिन बेवसाइट नहीं खुलने के कारण कई लोगों का ई-पास नहीं बना पाया है।
 रांची के लालपुर चौक पर चेकिंग की कमान संभाल रहे लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आम लोग बेहद जागरूक दिखे। चेकिंग के दौरान लगभग 200 से अधिक लोगों को रोका गया, लेकिन उनमें से अधिकांश ने पास बनवा रखा था। कुछ ऐसे लोग भी पुलिस के द्वारा पकड़े गए जिन्होंने पास नहीं बनवा रखा था और घरों से बाहर निकल गए थे। ऐसे लोगों को पुलिस ने वापस भेज दिया। वहीं, कुछ लोग पास नहीं बन पाने की वजह से परेशान भी नजर आए। इसके अलावा जिले के कई इलाकों में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से फाइन भी काटा गया।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि शहर के सभी चौक चौराहों पर सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Share This Article