मुख्यालय ने जारी किया आदेश,अब बाहर की ड्यूटी पर तैनात नहीं होगें BMP के जवान.

City Post Live

मुख्यालय ने जारी किया आदेश,अब बाहर की ड्यूटी पर तैनात नहीं होगें BMP के जवान.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है.अब BMP के जवान बाहर ड्यूटी पर नहीं लगाए जायेगें. ये फैसला बीएमपी 14 के कई जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया है. बीएमपी परिसर में रहने वाले जवानों की बाहर की ड्यूटी पर रोक लगा दी गई है. ऐसे पुलिसकर्मी जो बीएमपी बैरक में रहते हैं उन्हें दूसरी जगह ड्यूटी पर नहीं भेजा जाएगा.बैरक में बाहरी लोगों के आने जाने पर भी रोक रहेगी.

गौरतलब है कि वेटनरी के पास बीएमपी की तीन बटालियन एक ही परिसर में हैं. बीएमपी 14 के 19 जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद परिसर से बाहर ड्यूटी से जाने के इन्हें रोक दिया गया है.गौरतलब है कि सबसे पहले BMP का एक हवालदार संक्रमित पाया गया था.उसके बाद जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि और कई जवान संक्रमित हैं.सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर थी कि शब्जी बाज़ार से लेकर हर चौक चौराहे पर तैनात कोरोना संक्रमित जवानों ने संक्रमण का कितना लम्बा चेन बनाया है.

Share This Article