सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी के बिस्फी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ते चेन को कम कराने को लेकर सूबे की सरकार के द्वारा जारी लॉकडाउन कानून को पालन कराने को लेकर प्रशासन हरकत में आ गयी है. इसी क्रम में बिस्फी बीडीओ अहमर अब्दाली सीओ प्रभात कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार, पतौना प्रभारी बिजय पासवान सहित स्थानीय पुलिस की मदद से खुले दुकानें को बंद करवाते हुए अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों समेत निजी वाहनों के चालकों की धुलाई भी गई एवं कुछ को कान पकड़वा कर उठक-बैठक करवाई गई.
वहीं, 5 मई से 15 मई तक 11 दिवसीय संपूर्ण बिहार में सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की घोषणा पर वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश पर बिस्फी प्रशासन सक्रिय हो गई है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर बिस्फी प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी हरक्क्त में आ गई है. इस दौरान प्रशासन के हाथों में डंडा लेकर सड़कों पर दिखाई दिए वहीं बेवजह खुली दुकानों को बंद कराया गया. मौके पर बीडीओ अबदाली ने बताया कि, सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. नियमों का पालन कराने के लिए हम लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.
साथ ही कहा कि, खुली दुकानों को बन्द कराया जा रहा है और बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है तथा औंसी जीरोमाइल पर सख्ती से कैम्प किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं तो खुले दुकानदारों पर दुकान सील कर दुकानदारो पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मौके पर एसआई सुभाष सिंह असरफ अली, एएसआई सुरेश चौधरी, हरिंदर पढ़ाई मोहम्मद इरफान सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट