कोरोना ड्यूटी से इनकार करने के आरोप में PMCH के 8 डॉक्टर निलंबित.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संकट में डॉक्टरों ने भी संक्रमण के डर से हाथ खड़े करना शुरू कर दिया है. बिहार (Bihar) के सबसे बड़े अस्पताल राजधानी पटना के पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) के आठ डॉक्टरों ने काम करने से मन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इन सभी को शनिवार को कोरोनावायरस (COVID-19) की ड्यूटी से इनकार करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बिमल कारक के अनुसार सस्पेंड किए गए सभी डॉक्टर पीएमसीएच के रेडियोलोजी विभाग के हैं. बताया जाता है कि ये आठ डॉक्टर कोरोनावायरस की ड्यूटी से हटाने के लिए अधीक्षक पर दवाब बना रहे थे.
बिहार में शनिवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को दूसरे अपडेट में बताया कि सारण, बक्सर और कैमूर में एक-एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला आया था. सूबे के 39 जिलों में से अभी तक 30 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 95 मामले सामने आए हैं. जबकि राजधानी पटना में अब तक 44 लोग लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,223 हो गई. साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,776 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 26,535 सक्रिय केस हैं जबकि 10,018 लोग ठीक हो चुके हैं.