रामगढ़ में कोरोना से ठीक हुए 12 मरीज को चिकित्सकों ने भेजा घर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 12 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 7 रामगढ़, 2 मांडू एवं 3 पतरातू से हैं। घर जाने से पूर्व उन्हें घरेलू एकांतवास, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की घरेलू एकांतवास में रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

Share This Article