सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारी पूरी रात गश्त लगाते रहे। शहर के दुसाध मोहल्ला, गोलपार, पूरनी मंडप, थाना चौक और चट्टी बाजार में अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की। साथ ही कहा कि अगर घर से निकलना जरूरी है, तो मास्क लगाकर ही निकलें।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कहा कि अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है, और मास्क लगाकर नहीं आता है, तो उन्हें कोई सामान नहीं दें। एसडीओ एसडीपीओ और इंस्पेक्टर ने सील किए गए दुसाध मोहल्ला के इलाकों का भी जायजा लिया। वहां पर लोगों को कहा कि वे अपने घरों में ही रहे तभी कोरोना से बच पाएंगे।