बिहार में 326 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पटना के नये इलाके भी चपेट में
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 326 हो गयी है। सूबे में संक्रमण का खतरा कितनी तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना की चपेट में पटना के कई नये इलाके भी आ गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चैथी सूची जारी की है .
चैथी सूची में पटना के 5 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इनमें से चार पुरुष और एक महिला हैं . इन पांच केस में एक फुलवारी शरीफ,एक बीपीएससी बेली रोड पटना, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी,और मछली गली राजा बाजार के 2 मरीज शामिल हैं।इस तरह से आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 326 पर पहुंच गई है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की 4 सूची जारी की है।पहली सूची में 13,दूसरी सूची में 17,तीसरी सूची में 14 और चैथी सूची में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.इस तरह से सोमवार को अब तक 49 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।बिहार में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 326 पर पहुंच गई है।
Comments are closed.