City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 82 हजार के पार, आज मिले 3021 नये मरीज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 82 हजार के पार चली गयी है। आज 3021 मरीज मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 82741 हो गयी है। बिहार में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। पटना और बिहार के दूसरे जिलों से कोरोना का भीषण विस्फोट सामने आता रहा है लेकिन रोज के मुकाबले पटना से आज कम मरीज मिले हैं।स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 402 कोरोना के मरीज मिले हैं.

लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39 कोरोना के मरीज मिले हैं.सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 171,बक्सर में 169, भोजपुर में 83 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 114 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 14 ,नवादा में 18, रोहतास में 87 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.