बिहार में 75 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज मिले 3992 नये मरीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का विस्फोट जारी है। संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार चली गयी है। पटना में भी रोज की तरह संक्रमण का विस्फोट हुआ है। बिहार में आज कोरोना के 3992 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75786 पहुंच गया है। पटना से आज 534 कोरोना मरीज मिले हैं।

अररिया में 106, अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बांका में 59 कोरोना के मरीज मिले हैं. सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 111 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 210,बक्सर में 131, भोजपुर में 119 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 118 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 193 ,नवादा में 120, रोहतास में 131 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

Share This Article