City Post Live
NEWS 24x7

अब कैदीयों को कोविड-19 जांच के बाद ही जेल भेजा जायेगा : एसडीओ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/हज़ारीबाग़: कोरोना के संक्रमण से जेल को मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। अब किसी भी कैदी या बंदी को कोविड-19 जांच के बाद ही जेल भेजा जा रहा है। ऐसे में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस पदाधिकारियों को कैदियों की जांच कराने के बाद ही जेल भेजने का काम किया जएगा । शनिवार को आधा दर्जन से अधिक कैदियों व बंदियों की कोरोना जांच करवाई गई और उसके बाद उन्हें जेल भेजा गया।
कोर्रा थाना के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार आर्य ने बताया कि बरही की घटना से सबक लेते हुए जांच करा कर कैदियों को जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि बरही में एक वारंटी की गिरफ्तारी के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसके बाद बरही थाना को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया और थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारियों को आइसोलेट कर उनकी जांच की गई। इधर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने भी बताया कि अब सभी कैदियों व बंदियों की जांच के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जेल में आइसोलेशन वार्ड बना है। वहां कैदियों को रखने के बाद ही फिर सेल में भेजा जाता है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.