BIHAR में 48 घंटे में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, 3454 सैंपलों का हो चुका है टेस्ट.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संक्रमण का खतरा झेल रहे बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. पिछले 48 घंटे में बिहार के तीनों जांच केंद्र में कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला मिला है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट,पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना और लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थापित तीनों लैबोरेट्री में सोमवार तक कुल 3545 सैंपलों की जांच हो चुकी है. जांच के दौरान शनिवार तक राज्य में कुल 32 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला है. वह यूके से 18 मार्च को बिहार लौटा था.प्रधान सचिव ने बताया कि कोविड-19 के राज्य में सोमवार तक कुल 3545 नमूनों की जांच की गयी. इनमें सिर्फ 32 नमूनों में पॉजिटिव केस पाया गया है. राज्य के तीन संस्थानों में जांच के लिए भेजे गये नमूनों में सोमवार को सुबह 10 बजे तक 755 नमूनों के जांच लंबित थे.