राहत की खबर, बिहार के 33 जिलों में नहीं मिला कोविड का कोई नया मरीज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर के लोगों को कोरोना के तीसरी खतरनाक लहर का डर सता रहा है.इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कुछ दिनों पहले तक जहां नए संक्रमितों की संख्‍या रोजाना 50 के आसपास रह रही थी वहीं अब यह संख्‍या 10 से भी नीचे आ गई है. पूरे राज्‍य में शुक्रवार को कोरोना के छह नए संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना से दो के साथ दरभंगा, कैमूर, पूर्णिया के साथ सीतामढ़ी से एक-एक संक्रमित शामिल हैं. 33 जिले ऐसे हैं, जहां से शुक्रवार को संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला.

गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर में एक दिन में 15 हजार से अधिक केस एक दिन में मिलने लगे थे. अकेले पटना जिले में ही एक-एक दिन में तीन हजार तक मरीज मिल रहे थे. अब बाजार को पूरी तरह खोल दिए जाने के बावजूद मरीजों की संख्‍या लगातार घट रही है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 167874 कोविड टेस्ट किए। जिसमें पांच जिलों से ये नए संक्रमित मिले. गुरुवार-शुक्रवार के बीच पूर्व से संक्रमित रहे 16 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 79 रह गई है.

कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में आज 25094, मुजफ्फरपुर में 1415, गया में 3127, भागलपुर में 5568 और पूर्णिया में 2296 को कोविड के टीके दिए गए। राज्य में 16 जनवरी से अब तक 38778434 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इनमें 22 323014 को पहला टीका और 6455420 लोगों को दोनों टीके दिए जा चुके हैं.गौरतलब है कि बिहार में शुक्रवार को एक दिन में 64567 लोगों को कोविड टीके की डोज दी गई। टीकाकरण के लिए आज 625 सेंटर बनाए गए थे. बिहार में 64 हजार लोगों के टीकाकरण के साथ ही कुल टीकाकरण का आंकड़ा 3.87 करोड़ के पार हो गया है.

TAGGED:
Share This Article