सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण थमने के बाद काफी कुछ सामान्य कर दिया गया था. हालांकि, तब भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गयी थी. इस बीच अनलॉक 7 में बिहार सरकार द्वारा काफी कुछ में छूट दिया गया है. सरकार बच्चों के लिए स्कूल खोलने और इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, “कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है।“
इतना ही नहीं सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स में त्योहारों को लेकर भी काफी छूट दी गयी है. “आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी।“ इसके साथ ही लिखा कि, “सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।“
बता दें कि, पिछले करीब दो सालों से कोरोना के कारण त्योहारों पर लगातार संकट गहराया हुआ था. सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के आयोजन करने पर पाबंदियां लगा दी गयी थी. वहीं, इस बार कोरोना को सामान्य देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छूट दी गयी है. हालांकि, अभी भी बार-बार कोरोना के तीसरी लहर की चर्चाएं हो रही है. जिसको लेकर सरकार द्वारा अभी भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.