सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने मोर्चा संभाला है। उनके द्वारा गठित कोरोना संक्रमण निगरानी एवं समन्वय की ऑनलाइन बैठक में महामारी पर प्रभारी नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई। इस दौरान महापौर ने कहा कि अक्सर बहुतायत संख्या में लोग बाजारों में और घरों के बाहर बिना मास्क लगाए दिख जाते हैं, यही हाल कई स्ट्रीट वेंडर्स का भी है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए नगर निगम की ओर से ‘टोको अभियान’ चलाया जाएगा। इसमें यदि लखनऊ की सड़कों पर कोई बिना मास्क पहने दिखाई दे तो मास्क न पहनने पर जनता, पार्षद और सफाई कर्मी जरूर टोकें, उसको बताएं कि मास्क न पहनने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, और वह अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण दे सकता है। सफाई कर्मचारियों सहित जनता के टोकने से उसमें डर पैदा होगा और वह अगली बार मास्क पहन कर ही घर से निकलेगा यही टोको अभियान गंदगी और जगह जगह थूकने वालों के विरुद्ध भी चलाया जाए। महापौर ने कहा अक्सर दुकानों में भी खासकर स्ट्रीट-वेंडर बिना मास्क के सामने बेचते दिख जाते हैं, साथ ही कई ग्राहक भी बिना मास्क के समान खरीदते हुए दिखते हैं, मेरी अपील है कि उनको मास्क पहनने के लिए टोके और मास्क पहनाने के उपरांत ही समान खरीदे और बेचें।
बैठक में तय हुए अन्य बिन्दु
-नगर निगम अस्पतालों को कोविड वार्ड में उपयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग और लखनऊ प्रशासन वार्ता कर प्रस्ताव देने हेतु महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
–समस्त जोन अथवा वार्डों में पुनः कोरोना जांच हेतु अभियान चलाया जाएगा।
-सीएचसी-पीएचसी प्रभारी डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे कोरोना समन्वय समिति के सदस्य, जनता को तत्काल उपलब्ध कराएंगे सहायता।
-होम आइसोलेशन मरीजों की देखभाल एवं उनको गाइडेंस के लिए स्थानीय पार्षद को भी दी जाएगी जानकारी।
-कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्थानीय सभासद के साथ मिलकर अनिवार्य रूप से की जाएगी बैरिकेडिंग ।
-महापौर के निर्देश पर पहले प्रत्येक वार्ड में एक सेनेटाइजेशन कि मशीन उपलब्ध कराई गई थी, पार्षदों में बताया कि उनमें से कुछ खराब हो गयी है। महापौर ने उन्हें तत्काल नई मशीन खरीदने एवं खराब मशीनों को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।
-सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा कोड देखते हुए महापौर ने समस्त कर्मचारियों को पुनः मास्क, ग्लब्स और कैप उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
-कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर सेनेटाइजेशन करने जा रहे कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जायेगी।
-सेनेटाइजेशन के लिए बड़ी मशीनें और प्रत्येक जोन में ई- रिक्शा पर मशीनें खरीदी जाएंगी।
संचारी व डेंगू से बचाव को लेकर निर्णय
-प्रत्येक वार्डों में नाली- सड़क की सफाई में तेजी लाई जाएगी।
-चूना एवं दवाई छिड़काव जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में समय पर्यंत सुनिश्चित किया जाएगा।
-संचारी रोगों के रोकथाम हेतु जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
-कूड़ा उठान में लगे आरआर विभाग में खराब पड़े रोबोट जल्द ही ठीक कराने हेतु महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
-कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक वार्ड में आवश्यक सामग्री एवं संसाधन की सूची बना अतिशीघ्र क्रय किया जाएगा।
-नगर आयुक्त ने बताया कि शासन से शीघ्र ही बड़ी गाड़ी प्राप्त हो जाएगी।
-कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों को आई-कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों में हो रहे फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।