सिविल सर्जन समेत एक सौ से अधिक कोराना योद्धा ने लिया कोविशील्ड का टीका

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले में कोराना टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन सिविल सर्जन समेत एक सौ से अधिक कोराना योद्धा ने कोविशील्ड का टीका लिया। इस तरह जिले में अभी तक तीन सौ से अधिक स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी टीका ले चुके हैं। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को बताया कि 16 जनवरी से शुरू देश व्यापी कोराना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में बनाये गये फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं  अस्पताल में 48 एवं सरैयाहाट   सीएचसी सरैयाहाट में 58 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 106 कोराना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी वैक्सीन लिया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ.अनंत कुमार झा, डीआईओ डॉ.रमेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने टीकाकरण कराया।

उपायुक्त ने लोगों से कोराना टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे अभियान पर नजर रख रही है। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का अनुपालन जरूरी है। अफवाहों से दूर रहें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।।

Share This Article