चिकित्सा मंडी सील, एसडीएम और डीएसपी ने निरीक्षण के बाद दिया आदेश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर में कोरोना के बढ़ रहे मामले के बीच मे अब चिकित्सा मंडी का एक रोड न 4 कंटेन्मेंट ज़ोन में तब्दील किया गया. डीएसपी और एसडीओ ने इस बाबत निरीक्षण और कई निर्देश दिया । उत्तर बिहार की चिकित्सा मंडी जुरन छपरा के रोड न 4 को कंटेन्मेंट ज़ोन बना दी गई है । चिकित्सा मंडी के इस इलाके में बीते 4 दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा चिकित्सक क्वारंटाइन किये गए. बता दें कोरोना पॉजिटिव व कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन सील किया है. इलाके को सील। बिहार का पहला चिकित्सा मंडी के जिसको किया गया है सील.

बता दें कि देश में इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सक कोरोना के पॉजिटिव हुए हैं और जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम में  हडकंप मचा है. सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के कई चिकित्सक भी कोरोना के जद में आ चुके हैं । इसको लेकर डीएसपी और एसडीएम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण और जरूरी हिदायत का निर्देश दिया है.

Share This Article