पुरा महादेव मंदिर जलाभिषेक करने पर लोनी विधायक ने मांगी माफी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, बागपत: जिले में शिवरात्रि के अवसर पर पुरा महादेव मंदिर बंद होने के बाद भी भाजपा विधायक के जलाभिषेक करने का मामला चर्चाओं में आने के बाद विधायक ने सोमवार को माफी मांग ली। उन्होंने प्रबंध समिति को पत्र भेजकर व्यवस्था भंग होने के लिये खेद व्यक्त किया। पुरा महादेव मंदिर सभी के लिये पूर्ण रूप से बंद है। मंदिर में कोई जा ना सके इसलिए मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है लेकिन शिवरात्रि के अवसर पर लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने लाव लश्कर के साथ बिना मास्क लगाए ही मंदिर पहुंचे और भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया था। मामले के मीडिया में प्रकाशित होने के बाद इसको लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन में हड़कंप मचा गया।

सभी अपनी तरफ से सफाई देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। सोमवार को विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उनके द्वारा मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर मंदिर समिति को एक पत्र भेजकर व्यवस्था भंग करने के लिये माफी मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मंदिर में अगाध आस्था होने के कारण वह अपने दो सहयोगियों के साथ गुप्त रास्ते से मंदिर में पहुंचे थे। मेरी मंशा मंदिर समिति और प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करने की नहीं थी। मेरी वजह से अगर व्यवस्था भंग हुई है तो इसके लिये में खेद व्यक्त करता हूं।

TAGGED:
Share This Article