कोरोना से आईएएस अधिकारी आलोक गोयल का निधन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आलोक गोयल का नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। आलोक गोयल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी थे। गोयल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित झारखंड भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर रह चुके थे और वर्तमान में ओएसडी का दायित्व निभा रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।